बरेली: महिला को अश्लील मैसेज भेजे, रिपोर्ट दर्ज
विरोध करने पर युवक ने दी जान से मारने की धमकी
On
बरेली, अमृत विचार: भोजीपुरा थाना क्षेत्र निवासी एक महिला को एक युवक अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रहा है। महिला ने जब अश्लील मैसेज भेजने का विरोध किया तो उसे और परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। प्रेमनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।महिला ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ दिनों से उसके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से अश्लील मैसेज और ऑडियो आ रही थी।
ये भी पढ़ें - बरेली अमृत सरोवर : बीडीओ और पंचायत सचिवों को नोटिस
नंबर की जांच में समाधि गौटिया प्रेमनगर निवासी अरविंद का नाम आया। जब फोन कर अरविंद से मैसेज करने से मना किया तो उसने गालीगलौज कर धमकी दी। उसके बाद भी युवक उसके फोन पर अश्लील मैसेज भेजकर वीडियो काल करता रहा।
ये भी पढ़ें - बरेली: घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़, रिपोर्ट दर्ज