हल्द्वानी: 10 किमी की मैराथन में सैकड़ों धावकों ने लिया भाग
मैराथन के तहत धावकों ने 10 किलोमीटर की दौड़ पूरी की

23ट्री क्लब ने सभी धावकों को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिह्न दिए
हल्द्वानी, अमृत विचार। 23ट्री क्लब की ओर से आयोजित एक दिवसीय मैराथन को सुबह 6 बजे तिकोनिया पार्क से फ्लैग ऑफ डिप्टी डायरेक्टर सुरेश पांडे, डॉ. योगेश शर्मा एवं यातयाता टीआई राकेश मेहरा ने हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया।
रविवार को तिकोनिया पार्क से शुरू हुई मैराथन में 200 से अधिक धावकों ने भाग लिया। मैराथन के लिए कुल 10 किलोमीटर का रूट निर्धारित किया गया था। रूट के अंतर्गत तिकोनिया पार्क से मैराथन की शुरुआत हुई जो काठगोदाम होते हुए वापस तिकोनिया पार्क में आकर समाप्त हुई।
मैराथन के आयोजक दीपक दानी ने बताया कि मैराथन में भाग लेने वाले सभी धावकों को 23ट्री क्लब की ओर से प्रमाण पत्र के साथ प्रतीक चिह्न प्रदान किए गए। इस मौके पर संजय रावत, रोहन सांगुणी, विशाल नेगी, रविंद्र जोशी, प्रियंका माझेला, मनोज, तुषार समेत कई लोग उपस्थि रहे।