लखनऊ : बड़े मंगल पर भंडारे के लिए लेनी होगी पुलिस से अनुमति

लखनऊ : बड़े मंगल पर भंडारे के लिए लेनी होगी पुलिस से अनुमति

अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी में ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। शहर के प्रमुख हनुमान मंदिरों में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं, लेकिन तैयारियों के बीच शनिवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कार्यालय से एक एडवाइजरी जारी की गई। इसको लेकर तमाम लोगों के चेहरों पर मायूसी छाई हुई है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल ने शनिवार को लोगों को निर्देशित करते हुए कहाकि ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल पर भंडारों के लिए आयोजकों को अब नगर निगम के अलावा स्थानीय पुलिस से भी अनुमति लेनी होगी। सड़क बाधिक कर पंडाल को लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि राजधानी में बड़े मंगल का पर्व व्यापक पैमाने पर मनाया जाता है। चौराहे पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का पंडाल लगाया जाता है। सुबह से लेकर शाम तक सैकड़ों श्रद्धालु भंडारे से प्रसाद ग्रहण करते हैं। कहाकि अमूमन आयोजक मुख्य सड़कों पर पंडाल सजाते हैं जिसका असर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर भी पड़ता है। यातायात व्यवस्था में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो इसके लिए आयोजकों को भंडारे के लिए खुले स्थान का चयन करना होगा। उन्होंने कहा कि राजधानी में धारा-144 लगाई गई है। लिहाजा आयोजकों को भंडारे के लिए अनुमति लेना बेहद आवश्यक है। भण्डारा समिति को सफाई के लिए भी समय रहते व्यवस्था करनी होगी। आदेशों की अवहेलना करने पर आयोजकों पर कार्यवाही भी जा सकती है।

ये भी पढ़ें - बलिया : नर्तकी को गोली मारने वाला आरोपी 48 घंटे से फरार, पुलिस कर रही है तलास