बलिया : नर्तकी को गोली मारने वाला आरोपी 48 घंटे से फरार, पुलिस कर रही है तलास
अमृत विचार, बलिया । रसड़ा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अमहर से एक मामला सामने आया है, यहाँ एक व्यक्ति ने एक नर्तकी को गोली मारकर फरार हो गया है। बता दें गोली मारने वाला आरोपी 48 घंटे बाद भी पुलिस की पहुंच से दूर है। लेकिन पुलिस का दावा है कि जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जायेगा। रसड़ा थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी नर्तकी निधि कुमारी को गोली मार दी गई। मामले में संजय गिरी निवासी पकवाईनार नरनी की पुलिस को तलाश है। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़िता का आरोप है कि एक कार्यक्रम के दौरान कुछ वर्ष पूर्व संजय से उसकी मुलाकात हुई थी। मुलाकातों के दौरान शादी का वादा करने के बाद वह मुकर गया। करीब सात-आठ महीने पहले बातचीत बंद हो गई थी। शुक्रवार को देर शाम संजय कमरे पर आया, मोबाइल पर बात करने का दबाव बनाने लगा, मना करने पर पिस्टल निकाल कर फायर कर दिया, जिससे गोली पैर में जा लगी। और फिर घायल निधि को सहयोगियों ने इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया, वहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मामले में सीओ रसड़ा मोहम्मद फहीम कुरैशी ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई हैं, जो लगातर दबिश दे रही हैं। आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।
ये भी पढ़ें - संत कबीर नगर : जिला पंचायत सदस्य ने किया पंचमुखी हनुमान मंदिर का शिलान्यास
