अयोध्या : भूमि बंटवारे को लेकर चले धारदार हथियार, तीन घायल

अमृत विचार, अयोध्या । थाना क्षेत्र के फतेहपुर कमासिन में बंटवारे की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच धारदार हथियार से हुई मारपीट में तीन लोग चोटिल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्ष के 10 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। संतोष मिश्रा पत्नी अवधेश मिश्र का आरोप है कि एसडीएम के आदेश से हुए बंटवारे में गड़े खूंटे को विपक्षियों ने उखाड़ दिया। मना करने पर मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसका हाथ कट गया, जबकि दूसरे पक्ष के वंदना मिश्रा पुत्री गया प्रसाद मिश्र का आरोप है उसके पिता के कोई पुत्र नहीं हैं, 5 बहनें हैं जो समय-समय पर माता पिता की सेवा करने आती हैं। उनके पिता के नाम बाग की जमीन में मिला-जुला खाते में विपक्षियों का नाम भी है। उक्त भूमि के बंटवारे में भूमि का सीमांकन आदेश के अनुसार नहीं हुआ है। पूरे बाग पर विपक्षियों ने कब्जा कर रखा है, जिससे भूमि में हिस्सा न देना पड़े।
गुरुवार को विपक्षीगण एकराय होकर प्रार्थिनी के नाबालिग बेटे गौरव पांडेय व बेटी तृप्ति मिश्रा पर अचानक हमला बोलकर लाठी डंडा व बांके से उन्हें चोटिल कर दिया और विपक्षी दोबारा उस जमीन पर कब्जा करने आने पर मां बहन की भद्दी-भद्दी गाली देते हुए जान माल की धमकी देते हुए जान से मारने की भी धमकी दे रहे थे। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार यादव ने बताया कि दोनों पक्ष से मिली तहरीर के आधार पर एक पक्ष के गया प्रसाद, सरोज पत्नी गया प्रसाद, वंदना पत्नी अमर नाथ मिश्र, गौरव पांडेय के खिलाफ तो दूसरे पक्ष से अवधेश मिश्रा, सदाशिव मिश्रा पुत्रगण स्व रामशंकर, अनुराग पुत्र सदाशिव मिश्रा, अभिषेक पुत्र अवधेश मिश्रा, सरोज पत्नी सदाशिव, संतोष पत्नी अवधेश के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : भगवान के मस्तकाभिषेक के साथ महामहोत्सव का आगाज