हल्द्वानी: बारिश के बाद दो गुना तक बढ़े सब्जियों के दाम

हल्द्वानी, अमृत विचार। बीते दिनों से हो रही बेमौसम बारिश के चलते खेतों में पानी जमा होने से हरी सब्जियों की पैदावार में गिरावट आई है। कई इलाकों में किसानों की सब्जियों की फसल नुकसान होने से दाम दो गुना तक बढ़ गए हैं। इसके चलते आमजनों की थाली में सब्जियों की कमी देखी जा सकती है। लोकल स्तर पर सब्जियों की कमी के चलते यूपी, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश से सब्जियों का आयात करना पड़ रहा है।
गुरुवार को शहर की सब्जी मंडी में विभिन्न सब्जियों के दामों की जानकारी ली गई तो दो गुना तक मूल्यों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। अप्रैल माह में करीब सभी सब्जियों के दाम कम थे। बारिश के चलते सब्जियों के भाव में उछाल देखा जा रहा है। बीते 10 दिन पहले जो पत्ता गोभी 20 रुपये की मिल रही थी वो वर्तमान समय में 60 रुपये तक पहुंच गई है।
10 रुपये प्रतिकिलो मिलने वाला आलू इस समय में 20 रुपये प्रतिकिलो की दर से बिक रहा है। इधर शहर के सब्जी विक्रेता किशन ने बताया कि बारिश की वजह से सब्जियों की आवक पर असर पड़ा है। इसके चलते अचानक से सब्जियों के मूल्यों में तेजी आई है। इनमें गोभी, प्याज, आलू, टमाटर, करेला समेत कई सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी देखी गई है। इधर शहर के राजपुरा की रहने वाली गृहणी सरिता चौहान ने बताया कि सब्जियों के दाम एकाएक बढ़ने से घर के बजट में भी फर्क पड़ा है।
सब्जी पुराना रेट नया रेट
गोभी 20 60
प्याज 15 25
आलू 10 20
पत्ता गोभी 20 40
टमाटर 10 25
भिंडी 30 60
शिमला मिर्च 20 40
करेला 10 20
लौकी 10 20
नोट- ये रेट प्रतिकिलो की दर से है