हल्द्वानी: 21 साल के हसीब का खराब था नसीब, अब कोस रहा गुड्डू को...

हल्द्वानी:  21 साल के हसीब का खराब था नसीब, अब कोस रहा गुड्डू को...

हल्द्वानी, अमृत विचार। पेशे से टीवी मकैनिक दोस्त की बातों में आकर स्मैक के धंधे में उतर गया। दोस्त से स्मैक की खेप लेकर हल्द्वानी पहुंचा टीवी मकैनिक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी के पास भारी मात्रा में स्मैक बरामद की गई है। एसएसपी ने गुडवर्क करने वाली टीम को ढाई हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। 

पुलिस बहुउद्देशीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि पुलिस और एसओजी की टीम ने चेकिंग के दौरान धान मिल पुरानी आईटीआई बरेली रोड से महज 21 साल के हसीब को गिरफ्तार किया है। हसीब मूलरूप से मानपुर बहेड़ी बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।

आरोपी के पास से 68 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह उक्त स्मैक अपने गांव के ही रहने वाले गुड्डू से लेकर आया था। गुड्डू ने प्रलोभन दिया था कि वह स्मैक बेचकर कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकता है। सीओ सिटी ने बताया कि अब पुलिस गुड्डू की तलाश कर रही है।

हसीब पुरानी आईटीआई बरेली रोड पर एलईडी बॉश नाम से एलईडी एसेम्बलिंग का कार्य करता है। पुलिस टीम में मंडी पुलिस चौकी प्रभारी गुलाब सिंह कम्बोज, कांस्टेबल ललित व एसओजी से कांस्टेबल भानू प्रताप सिंह थे। एसएसपी पंकज भट्ट ने टीम को ढाई हजार रुपये इनाम की घोषणा की है।