रुद्रपुर: सिडकुल चौकी इंचार्ज को दिए कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

समाज ऑटोमोटिव फैक्ट्री से निकाले गए श्रमिकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

रुद्रपुर: सिडकुल चौकी इंचार्ज को दिए कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

गैर कानूनी तरीके से निकाले गए 41 श्रमिकों की कार्य बहाली की मांग

रुद्रपुर, अमृत विचार। समाज ऑटोमोटिव फैक्ट्री से गैर कानूनी तरीके से निकाले गए 41 स्थायी श्रमिकों को बहाल किए जाने की मांग को लेकर श्रमिकों ने एसडीएम से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। साथ ही से निकाले गए स्थाई श्रमिकों के हितों और रोजगार को सुरक्षित करने की मांग की।

गुरुवार को सिडकुल श्रमिक संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष दिनेश तिवारी के नेतृत्व में पीडीपीएल मजदूर यूनियन के नेता कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने एसडीएम प्रत्यूष सिंह को ज्ञापन सौंपकर बताया कि पीडीपीएल फैक्ट्री के मालिक ने एक अप्रैल से फैक्ट्री को बेच दिया है और नये मालिक ने कंपनी का नाम समाज ऑटोमोटिव रख दिया है। नये मालिक ने 20 दिन तक पुराने स्थाई व अस्थाई श्रमिकों से कार्य कराया, लेकिन 21 अप्रैल से 41 स्थाई मजदूरों को काम पर आने से रोक दिया गया।

श्रमिकों ने बताया कि 21 अप्रैल को जब एएलसी के समक्ष विवाद उठा तो नए मालिक, पुराने मालिक और श्रमिकों की त्रिपक्षीय वार्ता में नए मालिक ने कबूल किया कि प्रशासनिक स्तर पर फैक्ट्री संचालन के लिए लाइसेंस और कब्जा लेने की कानूनी प्रक्रिया को पूर्ण नहीं किया गया है।

ठेके के अनट्रेंड मजदूरों से निरंतर भारी मशीनों पर काम लिया जा रहा है। जो कि गैरकानूनी है। मोर्चा अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने बताया कि एसडीएम ने फोन पर एएलसी और सिडकुल फैक्ट्री कार्यालय से श्रमिक नेताओं के कथनों पर फैक्ट्री संचालन की प्रक्रिया की स्थिति जानी तो दोनों अधिकारियों ने सहमति जताई कि समाज आटोमोटिव द्वारा कारखाना संचालन व कब्जा लेने की प्रक्रिया पूर्ण नहीं की गई है।

इस पर उप जिलाधिकारी ने सिडकुल चौकी इंचार्ज पंकज कुमार को फोन कर समाज ऑटोमोटिव कारखाने के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पीडीपीएल वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष प्रकाश सिंह चलवाल, भाकपा (माले) जिला सचिव ललित मटियाली, यूनियन अध्यक्ष प्रकाश सिंह चिलवाल, अरविंद वर्मा, जयशंकर, जयपाल सिंह, नरेंद्र चौहान, उपेंद्र आदि मौजूद थे।

 

ताजा समाचार

नैनीताल हाईवे चौड़ीकरण: गलत नापजोख के विरोध में ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
कानपुर में भैरोघाट में 48 इंच की मुख्य पाइप लाइन फटी, पानी का बहाव देख हड़कंप, क्षेत्र बना ताला, जलकल ने कहा ये...
लखनऊ: जेईई मेंस में 99 पर्सेंटाइल से अधिक नंबर पाने वाले छात्रों की संख्या 50 से ऊपर, श्रेयस ने हासिल की AIR 6
घर में बज रही शहनाई...गीत, गाने अचानक हुए बंद; महोबा में दूल्हा शादी के एक दिन पहले प्रेमिका के साथ हो गया फुर्र
कासगंज: शटडाउन लिया था...फिर भी दौड़ा करंट, लापरवाही से गई लाइनमैन की जान
लखीमपुर खीरी: शारदा बैराज घूमकर लौट रहे बाप-बेटे को बस ने रौंदा...दोनों की दर्दनाक मौत