बरेली : जनता के मुद्दों पर भटकाने का काम करती है भाजपा- संजय सिंह
बरेली, अमृत विचार। आम आदमी पार्टी (आप) के यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार जो देश के साथ कर रही है, अगर उसको सोचने बैठ जाओ तो रूह कांप जाएगी। हर चुनाव में जनता के मुद्दों की बात नहीं होती है, अगर कोई बात करे तो हिंदू- मुसलमान करके भटका दिया जाता है। अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। वह बुधवार को नवाबगंज में नगर पालिका अध्यक्ष पद की पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। रुहेलखंड प्रांत उपाध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार ने कहा कि यहां चेयरमैनी लंबे समय से दो खानदान के बीच रही है, जिससे जनता ऊब चुकी है। पार्टी प्रत्याशी के पति फारुख मंसूरी ने कहा कि अगर जनता का प्यार मिला तो यहां दिल्ली, पंजाब जैसा विकास होगा।
ये भी पढ़ें- बरेली : राजकीय इंटर कॉलेज होगा स्मार्ट, टच बोर्ड से बच्चों को पढ़ाएंगे शिक्षक