बरेली : राजकीय इंटर कॉलेज होगा स्मार्ट, टच बोर्ड से बच्चों को पढ़ाएंगे शिक्षक
पीएम श्री योजना के तहत विद्यालय का हुआ चयन, पुस्तकालय और कौशल प्रयोगशाला से होगा लैस
बरेली, अमृत विचार। पीएम श्री योजना के तहत चयनित शहर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षक वाईफाई से जुड़े टैबलेट और टच बोर्ड के माध्यम से छात्रों को पढ़ाएंगे। विद्यालय में तमाम आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। कॉलेज की निगरानी सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय से होगी। विद्यालय मॉडल स्कूल के रूप में विकसित होगा। बच्चों की विविध पृष्ठभूमि, बहुभाषी जरूरतों और विभिन्न शैक्षणिक क्षमताओं का ख्याल रखा जाएगा। 2027 तक योजना के तहत विद्यालय अपग्रेड होता रहेगा। चार माह पहले इस संबंध में प्रस्ताव शासन को भेजा गया था।
ये सुविधाएं होंगी उपलब्ध
योजना के तहत स्कूल में प्रैक्टिकल समग्र, एकीकृत, वास्तविक जीवन की स्थिति पर आधारित शिक्षण होगा। स्मार्ट क्लॉस, पुस्तकालय, कौशल प्रयोगशाला, खेल मैदान, कंप्यूटर प्रयोगशाला, विज्ञान प्रयोगशाला समेत आधुनिक सुविधाओं से विद्यालय लैस होगा। चयनित स्कूल को आकर्षक बनाने के लिए 60 मानक तय किए गए हैं। स्कूल में पक्का भवन, पेयजल सुविधा, अलग-अलग प्रसाधन, कंप्यूटर कक्ष आदि का निर्माण होगा। भवन अपग्रेड करते हुए मैत्री शिक्षण की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
पीएम श्री योजना के तहत विद्यालय का चयन होने पर छात्र और स्टॉफ उत्साहित है। स्कूल के आधुनिक सुविधाओं से लैस होने पर ड्रॉप आउट छात्र संख्या में भी कमी आएगी-कुसुमलता, प्रधानाचार्य जीआईसी।
ये भी पढ़ें- बरेली: अचानक रद्द हुईं दिल्ली, जयपुर, मुंबई और बेंगलुरु की फ्लाइट, यात्रियों में गुस्सा