टनकपुर: बरसात के कारण मां पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में आई गिरावट

टनकपुर, अमृत विचार। पिछले 4 दिनों से क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही बरसात से एक ओर जहां जनजीवन खासा प्रभावित हो गया है वही एकाएक ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है।वहीं दूसरी ओर बरसात होने के कारण देश के सुविख्यात मां पूर्णागिरि धाम में भी श्रद्धालुओं की संख्या में एकाएक गिरावट आ गई है जिससे पूर्णागिरि मेले के दुकानदारों में खासी मायूसी छाई हुई है।
उल्लेखनीय है कि इस बार होली पर्व के बाद यानी 9 मार्च से सरकारी तौर पर मेले का शुभारंभ हुआ था। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं की आवाजाही होते रही, लेकिन पिछले 4 दिनों से बदलते मौसम के मिजाज से श्रद्धालुओं की संख्या में भी गिरावट आ गई है। इस बार सरकारी तौर पर यह मेला अगले माह 9 जून तक संचालित होगा।
इधर पूर्णागिरि क्षेत्र के ठुगागाड़ पेयजल व्यवस्था बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे पूर्णागिरि क्षेत्र में पानी की भी दिक्कत आ रही है हालांकि जल संस्थान के कर्मचारी क्षतिग्रस्त हुई इस पेयजल लाइन को बिछाने में जुटी हुई है।
जिससे बरसात के कारण मां पूर्णागिरि धाम में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर पड़ोसी देश नेपाल के महेंद्र नगर और ब्रह्मदेव मंडी स्थित सिद्धनाथ मंदिर में भी काफी कम संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं जिससे यहां के दुकानदारों में भी मायूसी छाई हुई है।