रुद्रपुर: पीडीपीएल मजदूर यूनियन का धरना जारी, 41 मजदूरों की कार्य बहाली की मांग

रुद्रपुर: पीडीपीएल मजदूर यूनियन का धरना जारी,  41 मजदूरों की कार्य बहाली की मांग

रुद्रपुर, अमृत विचार। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर पीडीपीएल मजदूर यूनियन ने 11वें दिन भी कंपनी गेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया। साथ ही कंपनी गेट के समक्ष ही मजदूर दिवस मनाया और निकाले गए 41 मजदूरों को काम पर रखने की मांग की।

सोमवार को कंपनी गेट के समक्ष मजदूर दिवस कार्यक्रम व धरने को संबोधित करते हुए यूनियन अध्यक्ष प्रकाश सिंह चिलवाल ने कहा कि 100 साल पहले अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस भारत में मनाना शुरू किया गया था। तब मजदूरों के पक्ष में कानून नहीं थे, लेकिन धीरे-धीरे मजदूरों ने अपने हक अधिकारों को लड़कर हासिल किया और अपने पक्ष में कानून बनवाए, लेकिन तमाम संघर्षों के बाद बनाए हुए कानूनों को सरकार खत्म करके श्रम कोड ला रही है।

उन्होंने कहा कि श्रम कोड अभी लागू भी नहीं हुए हैं, लेकिन मालिकों ने मजदूरों को हायर एंड फायर नीति के तहत निकालना शुरू कर दिया है। समाज ऑटोमोटिव कंपनी द्वारा पीडीपीएल के 41 वर्करों को निकालना इस बात का ताजा उदाहरण है।

एक्टू के प्रदेश कोषाध्यक्ष और भाकपा (माले) जिला सचिव ललित मटियाली ने कहा कि जब से मोदी सरकार आई है तब से मजदूर वर्ग पर आफत आ पड़ी है। आए दिन गैरकानूनी तरीके से स्थाई मजदूरों तक को काम से निकाला जा रहा है। इस अवसर पर अरविंद वर्मा, जीवन राम, जयप्रकाश, शैलेंद्र सिंह, गौरी शंकर, केशव प्रसाद, धर्मेंद्र पटेल, चरण सिंह, रंजन कुमार, ललित सिंह रावत, जगदंबिका प्रसाद, उदय पाल सिंह, ओमप्रकाश, श्रवण कुमार, पुरुषोत्तम, राजेश कुमार, जसवंत कुमार, यशपाल, अजीत गंगवार, लक्ष्मण सिंह, राकेश कुमार, सत्यपाल आदि उपस्थित थे।