शाहाबाद में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने किया प्रचार, बोले - बनाएं ट्रिपल इंजन की सरकार 

शाहाबाद में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने किया प्रचार, बोले - बनाएं ट्रिपल इंजन की सरकार 

शाहाबाद /हरदोई, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार की दोपहर शाहाबाद के अंबेडकर मैदान पहुंचे। यहां पर उन्होंने चेयरमैन पद के भाजपा प्रत्याशी संजय मिश्र बबलू के पक्ष में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने मतदाताओं और कार्यकर्ताओं से भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की वकालत की। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा समाजवादी पार्टी की सरकार में अराजकता अपनी चरम सीमा पर थी लेकिन जब से प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है तब से अराजकता पूरी तरह से समाप्त हो गई और कानून का राज दिखाई पड़ रहा है। 

उन्होंने कहा भाजपा सरकार में सुरक्षा और विकास की गारंटी है। इसलिए सभी क्षेत्रीय मतदाताओं और कार्यकर्ताओं से अपील है कि आने वाली 4 मई को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में भारी मतदान करके ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में भारतीय जनता पार्टी का सहयोग करें। इस मौके पर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय मतदाताओं से अपील करते हुए कहा भाजपा प्रत्याशी संजय मिश्र को जिता कर नगर को विकास के रास्ते पर ले जाने का काम करें ताकि नगर का बिना भेदभाव संपूर्ण विकास हो सके। जनसभा को सांसद जयप्रकाश रावत, राम बहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र ने भी संबोधित किया।


ये भी पढ़ें -दिल्ली पुलिस के लिए भी Wanted है गुड्डू मुस्लिम, प्रयागराज के पुश्तैनी मकान पर नोटिस चस्पा

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: रुपये के लेनदेन के विवाद में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या
Kanpur: बच्चों को बताए यातायात नियम, ट्रैफिक उपनिरीक्षक बोले-ओवरस्पीड से बचें, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे न चलाएं गाड़ी
पहलगाम आतंकी हमला: PM मोदी ने तीनों सेनाओं को दी पूरी छूट, कहा- आतंकवाद को कुचलना हमारा राष्ट्रीय संकल्प
लखीमपुर खीरी: पुलिस चौकी के पीछे कारखाने में चोरों ने लगाई सेंध...नकदी और अनाज लेकर चंपत
कल पूरी होगी राशन कार्ड ई केवाईसी की मियाद, विभागीय प्रयास जारी, तारीख बढ़ने की उम्मीद
Kanpur: पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, परिजन बोले- आर्थिक रूप से था परेशान, काम की तलाश में जाने की बात कहकर घर से निकला था