रायबरेली : खेत में बनी झोपड़ी में संदिग्ध अवस्था में मिला वृद्ध का शव, हत्या का आरोप

रायबरेली : खेत में बनी झोपड़ी में संदिग्ध अवस्था में मिला वृद्ध का शव, हत्या का आरोप

अमृत विचार, रायबरेली । खेत में बनी झोपड़ी में सोने गए एक वृद्ध का शव दूसरे दिन संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ मिला है । शव  मिलने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की है। परिजनों ने गांव के एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है। मामला थाना क्षेत्र के गांव सुजान का पुरवा मजरे बरदर का है। गांव की निवासी बुद्धि लाल (70 वर्ष ) पुत्र स्वर्गीय मैकू लोधी की गांव के बाहर खेत में एक झोपड़ी बनी बनी हुई है। वह अक्सर रात में इसी झोपड़ी में आकर सोते थे। रविवार की रात को खाना खाकर खेत में बनी इस झोपड़ी में सोने चले गए।

सोमवार की सुबह उनकी बेटी सोनी खेत गई तो देखा कि उनका शव  मृत अवस्था में चारपाई पर पड़ा हुआ है। यह दृश्य देखकर सोनी चीखने चिल्लाने लगी। उसने घटना की  सूचना परिवार को दी। जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। खेत की झोपड़ी में वृद्ध का शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक भी मौके पर पहुंचे हैं। जनपद से पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कुछ नमूने भी एकत्र किए है। मृतक के परिजनों का कहना है कि वृद्ध की हत्या की गई है ।गांव के ही एक व्यक्ति पर आरोप लगा रहे हैं ।थाना अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है ।मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

ये भी पढ़े - बस्ती : खंड शिक्षा अधिकारी विनोद त्रिपाठी ने की कार्रवाई, बिना मान्यता प्राप्त दो स्कूलों को कराया बंद

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू