पाकिस्तान के जेल में बंद मछुआरे का शव पहुंचा गांव, रामघाट पर किया गया अंतिम संस्कार
जौनपुर। पाकिस्तान के कराची की जेल में पांच दिन पूर्व 15 अप्रैल को दम तोड़ने वाले जौनपुर के बसिरहा गांव के रहने वाले मछुआरे घुरहू बिंद का शव शनिवार देर उनके घर पहुंचा। शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस दौरान पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। परिवार वालों को अंतिम दर्शन कराने के बाद रामघाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बता दें कि घुरहू के साथ पकड़े गए सात और मछुआरे अब भी कराची की जेल में बंद हैं। इनमें चार जौनपुर व एक-एक भदोही, सुलतानपुर, देवरिया के रहने वाले हैं। ये सभी लोग रोजीरोटी के सिलसिले में 2020 में गुजरात गए थे और एक ठेकेदार के लिए समुद्र में मछली पकड़ने का काम करते थे।
