हल्द्वानी: इस बार 10 जून तक पूरी होगी प्राध्यापकों की स्थानांतरण प्रक्रिया

हल्द्वानी: इस बार 10 जून तक पूरी होगी प्राध्यापकों की स्थानांतरण प्रक्रिया

हल्द्वानी, अमृत विचार। राज्य के महाविद्यालयों में प्राध्यापकों की स्थानांतरण प्रक्रिया इस बार 10 जून तक पूरी कर ली जाएगी। जबकि विगत वर्ष इसमें विलंब हो गया था। प्राध्यापकों से इसके लिए आवेदन मांगना शुरू कर दिया है।

पिछली बार लगभग 102 प्राध्यापकों के स्थानांतरण हुए थे। हर वर्ष प्राध्यापकों का स्थानांतरण एक महाविद्यालय से दूसरे महाविद्यालय में होता है। नियमानुसार दुर्गम में तीन साल और सुगम में एक प्राध्यापक को चार साल की सेवा देनी पड़ती है। दुर्गम में 10 साल की सेवा देने के बाद स्थानांतरण नहीं होता है।

स्थानांतरण आवेदन में प्राध्यापक अपनी पसंद से भी महाविद्यालयों का चुनाव कर सकते हैं। सीटें खाली या अतिरिक्त होने पर उन्हें ऐसे महाविद्यालयों में नियुक्त करने का प्रावधान है। उच्च शिक्षा निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार प्राध्यापकों से स्थानांतरण के आवेदन पत्र भराए जा रहे हैं। जून 10 तक इस बार स्थानांतरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।