अमेरिकी सेना ने Helicopter Crash के बाद विमानों की उड़ानों पर लगाई रोक

अमेरिकी सेना ने Helicopter Crash के बाद विमानों की उड़ानों पर लगाई रोक

वाशिंगटन। अमेरिकी सेना ने हाल ही में दो अपाचे हेलीकाप्टरों के आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद महत्वपूर्ण मिशन पर जाने वाले विमानों को छोड़कर सभी सैन्य विमानों की उड़ानों पर रोक लगा दी है। शुक्रवार को ''विमानों की उड़ान रोकने'' का आदेश अलास्का में दो अपाचे हेलीकॉप्टरों के टकरा जाने के एक दिन बाद आया है, जिसमें अमेरिकी सेना के तीन पायलट मारे गए थे। 

आर्मी चीफ ऑफ स्टाफ जेम्स मैककोविल ने कहा कि जब तक वे अतिरिक्त प्रशिक्षण पूरा नहीं कर लेते, तब तक प्रशिक्षण उड़ान पर रोक रहेगी। केंटकी में 20 मार्च को दो ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टरों की दुर्घटना में नौ सैनिकों की मौत हो गई थी। जनरल मैककॉनविले ने एक बयान में कहा, ''हम उन लोगों के बारे बहुत दुखी हैं जिन्हें हमने खो दिया है।'' हम अपनी सुरक्षा प्रक्रियाओं और प्रशिक्षण प्रोटोकॉल की समीक्षा करते हैं, और सुनिश्चित करते हैं कि हम सुरक्षा और दक्षता के उच्चतम स्तर पर प्रशिक्षण और संचालन कर रहे हैं।''

 उन्होंने कहा,“ सेना के पायलट सुरक्षा और प्रशिक्षण प्रोटोकॉल पर ध्यान केंद्रित करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारे पायलटों और चालक दल को अपने सौंपे गए मिशन को सुरक्षित रूप से पूरा करने के लिए ज्ञान, प्रशिक्षण और जागरूकता है। अमेरिकी सेना हेलीकाप्टर दुर्घटना का कारणों का पता नही चला है। उन्होंने कहा कि विमानों को खड़े रखने का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। यह आदेश सेना के अलावा अमेरिकी सेना के किसी अन्य हिस्से को प्रभावित नहीं करेगा।

 ड्यूटी पर सक्रिय सैनिकों को मई के पहले सप्ताह में 24 घंटे के भीतर अपना प्रशिक्षण पूरा करना होगा, जबकि नेशनल गार्ड और रिजर्व इकाइयों के पास महीने के अंत तक का समय है। जनरल मैककॉनविले ने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में घटी हालिया घटनाओं की जांच की जा रही है लेकिन ''किसी पैटर्न का कोई संकेत नहीं है।”सेना ने कहा कि दुर्घटना गुरुवार को फोर्ट वेनराइट, अलास्का के पास हुई, जब सैनिक एक प्रशिक्षण मिशन से लौट रहे थे। मरने वाले तीन सैनिकों के अलावा एक गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों सैनिक 11वीं एयरबोर्न डिवीजन का हिस्सा थे, जिसे आर्कटिक एन्जिल्स उपनाम दिया गया है। 

ये भी पढ़ें:- Afghanistan में बारूदी सुरंग में विस्फोट, तीन बच्चों की मौत, दो घायल

ताजा समाचार