हल्द्वानी: दूसरी के चक्कर में पड़ कर दो बच्चों के पिता ने गंवाई जान

खुद को बाथरूम में कैद कर खाया जहर, जान देने से पहले बनाया वीडियो

हल्द्वानी: दूसरी के चक्कर में पड़ कर दो बच्चों के पिता ने गंवाई जान

वीडियो में लिया एक महिला का नाम, धोखा और बदनामी की वजह से दी जान

हल्द्वानी, अमृत विचार। दूसरी के चक्कर में पड़ कर दो जवान बच्चों के पिता को जान गंवानी पड़ गई। जान देने से पहले उसने खुद को बाथरूम में कैद किया और फिर वीडियो बनाया। जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार एक महिला को ठहराया। गंभीर हालत में परिजन उसे लेकर सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। 

40 वर्षीय ये युवक जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा का रहने वाला था और यहां अपनी पत्नी व छोटे बेटे के साथ रहता था। जबकि बड़ा बेटा दूसरे प्रदेश में नौकरी करता है। ऑटो चलाने वाले 40 वर्षीय युवक की पत्नी की कुछ समय पहले तबीयत खराब हो गई थी। जिस पर उन्हें एसटीएच में भर्ती कराया गया था। यहां एक अन्य मरीज के साथ एक और महिला तीमारदारी में थी।

मृतक ने जान देने से पहले बनाए वीडियो में आरोप लगाया कि उपचार के दौरान उक्त महिला ने उससे नजदीकी बढ़ाई। जबकि वह जानती थी कि वह न सिर्फ शादीशुदा है, बल्कि उसके दो जवान बेटे भी हैं। बहरहाल, दोनों में नजदीकियां बढ़ी और कुछ दिन के लिए दोनों लापता हो गए। महिला, युवक को अपने एक रिश्तेदार के घर ले गई और कुछ ही दिनों में दोनों के बीच चल रहा सबकुछ खुल कर सामने आ गया।

हालांकि युवक की पत्नी ने बहुत ज्यादा इसका विरोध नहीं किया। जान देने से पहले बनाए वीडियो में युवक ने कहा, उसकी प्रेमिका ने उसे धोखा दिया है। अब वह न अपने परिवार के सामने मुंह दिखाने लायक रहा, न रिश्तेदारों में और न ही ऑटो स्टैंड में। इसीलिए वह जान दे रहा है और इसकी जिम्मेदार सिर्फ उसकी प्रेमिका है। ये वीडियो युवक ने जान देने से पहले खुद को बाथरूम में कैद कर बनाया। परिजनों का कहना है कि वह आरोपी प्रेमिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। 

 

ताजा समाचार

Share Market: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 144 अंक टूटा, निफ्टी में 23,500 के करीब
चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बरेली: ठेकेदारों की लापरवाही से अधूरे पड़े काम, अब बजट बचाने के लिए आनन-फानन में शुरू हुए निर्माण
लोकबंधु अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, जाना बच्चों का हाल, डॉक्टर को दिए बेहतर इलाज के निर्देश
मायावती ने अखिलेश यादव पर किया तीखा प्रहार, याद दिलाया गेस्ट हाऊस काण्ड, कहा- मुझ पर कराए गए जानलेवा हमले का...
बरेली में सरकारी विभागों पर कड़ा रुख, टैक्स न जमा करने पर बैंक अकाउंट होंगे फ्रीज