विरोध कर रहे पहलवानों के साथ सभी को खड़ा होना चाहिए: ममता बनर्जी
By Moazzam Beg
On
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में आगे आते हुए शुक्रवार को कहा कि सभी को विरोध कर रहे खिलाड़ियों के साथ खड़ा होना चाहिए। सुश्री बनर्जी ने ट्टीव किया, हमारे खिलाड़ी हमारे देश का गौरव हैं । वे चैंपियन हैं। उन्होंने कहा , हम सभी को विरोध कर रहे पहलवानों के साथ खड़ा होना चाहिए। वे एक स्वर में अपनी बात रख रहे हैं। दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा करना चाहिए, चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े हुए क्यों न हो। न्याय होना चाहिए। सत्य की जीत होनी चाहिए।
ये भी पढे़ं- कांग्रेस ने शिमला के लिए कुछ किया है तो उसका ब्यौरा जनता के समक्ष रखेंः जयराम ठाकुर