अयोध्या : रामपथ पर टेलीकॉम कंपनियों की केबल भी होगी अंडरग्राउंड

अमृत विचार, अयोध्या । रामपथ पर बनने वाले यूटिलिटी डक्ट में ही टेलीकॉम कंपनियों और विभागों की लाइन डाली जाएगी। प्रशासन इसके लिए रामपथ पर आने वाले विभागों व निजी कंपनियों से अपील भी कर रहा है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में रामपथ पर चौड़ीकरण के दौरान प्रभावित हो रहे टेलीकॉम, पुलिस, निकाय, विद्युत आदि विभाग के भूमिगत केबलों को यूटीलिटी डक्ट में आधुनिक रूप से व्यवस्थित करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी सलिल कुमार पटेल ने की। विद्युत, जलकल विभाग, पुलिस/आईटीएमएस, बीएसएनएल, एयरटेल, जियो, आइडिया से संबंधित अधिकारियों और इंटरनेट व केबल प्रदाताओं के साथ वर्तमान के साथ भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुये अपने-अपने विभाग से संबंधित केबलों को भूमिगत किये जाने हेतु डक्ट्स की आवश्यकताओं को जाना।
सलिल कुमार पटेल ने बताया कि रामपथ के दोनों तरफ उन्हें उनकी आवश्यकता के अनुसार डक्ट में जगह उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने अपील की है कि जिन केबल व इंटरनेट प्रदाताओं आदि को उक्त से आवश्यकता हो तो वह एडीएम सिटी कार्यालय से सम्पर्क कर अपनी आवश्यकताओं से अवगत करा सकते हैं जिससे उन्हें उनकी आवश्यकता व सुविधा के अनुरूप नियमानुसार डक्ट में जगह उपलब्ध कराई जा सके।
ये भी पढ़ें - गोरखपुर : वायरल वीडियो से खुला दरिंदगी का खौफनाक मंजर, हाथ जोड़ रहम की भीख मांगती रही पीड़िता