हल्द्वानी: Street Light की समस्या को लेकर निगम पहुंचे लोग

हल्द्वानी, अमृत विचार। लंबे समय से चले आ रही स्ट्रीट लाइट की समस्या को लेकर आज वार्ड 36 और 37 के लोग निगम दफ्तर पहुंचे। यहां जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए लोगों ने सहायक नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।
वार्ड न 37 के पार्षद प्रतिनिधि हृदयेश कुमार और वार्ड 36 के वीरेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में पहुंचे युवाओं और मात्र शक्ति ने क्षेत्र में काफी समय से खराब पड़ी स्ट्रीटलाइट को सही करवाने तथा नयी स्ट्रीटलाइट लगाने व इनके स्विच ऑन-ऑफ की प्रक्रिया को सही करवाने के अलावा जंगल किनारे स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की।
कहा कि क्षेत्र में रात्रि में लोगों को काफी परेशानी हो रही है और जंगल से सटे आबादी क्षेत्र में जो लाइटें लगी भी हैं वो केवल शोपीस बनी हुई हैं जिन्हें सुधारे जाने के लिए पहले भी कई बार अधिकारियों को बताया जा चुका है मगर लंबा समय बीत जाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। इ
धर सहायक नगर आयुक्त ने 24 घंटे के भीतर समस्या के निराकरण की बात कहते हुए लोगों को आश्वासन दिया है। इस मौके पर प्रदर्शन करने वालों में अल्का आर्य,भावना रावत,देवेन्द्र बिष्ट,मनीष आर्य,पंकज अधिकारी,मुकेश ब्रजवासी,नितिन कुमार,रवि आर्य,रितिक कुमार,दीपक कुमार,अंशुमन आर्य,रिंकू आर्य समेत तमाम युवा उपस्थित रहे।