रामपुर : अब्दुल्ला के दो पासपोर्ट मामले में कोर्ट पहुंचा गवाह, बयान दर्ज
By Priya
On

रामपुर, अमृत विचार। अब्दुल्ला के पासपोर्ट मामले में गुरुवार को गवा लखपत सिंह कोर्ट पहुंचे। जहां उनके मुख्य बयान दर्ज हो गए है। अब इस मामले में तीन मई को सुनवाई होना है। सपा नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला पर दो पासपोर्ट बनवाने का आरोप लगाते हुए शहर विधायक आकाश सक्सेना ने मुकदमा दर्ज कराया था।
जिसमें अकेले अब्दुल्ला आजम आरोपी है। इस मामले में पुलिस ने विवेचना के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। जिसकी सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही थी, लेकिन अब सीजेएम कोर्ट में चल रही है। गुरुवार को गवाह लखपत सिंह कोर्ट पहुंचे। जहां उनके मुख्य बयान पूरे नहीं हुए। अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि अब इस मामले में पांच मई को सुनवाई होना है।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा: गजरौला में पानी के टैंक में मिले मां-बेटी के शव, ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका