लखनऊ : डालीगंज में सीएम योगी ने महापौर प्रत्याशियों के लिए किया जनसभा

लखनऊ : डालीगंज में  सीएम योगी ने महापौर प्रत्याशियों के लिए किया जनसभा

अमृत विचार, लखनऊ । सीएम योगी निकाय चुनाव को लेकर गुरुवार को मथुरा, फिरोजाबाद और आगरा में सभाएं कीं। वहीं देर शाम उन्होंने लखनऊ के डालीगंज में मेयर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल और स्थानीय पार्षद प्रत्याशियों के लिए भी जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा 6 वर्ष पहले की सरकारों में दंगे होते थे, पहले बहन-बेटियों की सुरक्षा खतरे में होती थी, लेकीन अब यूपी में हालात बदले हैं। उन्होंने कहा कि 6 वर्ष में यूपी को लेकर धारणा बदली है और यूपी अपने सामर्थ्य का लोहा मना रहा है। सीएम ने आगे कहा कि परीक्षाओं में नकल को रोका गया है। पहले युवा नौकरी पाने के मोहताज थे और आज यूपी में निवेश से रोजगार मिल रहा है।

पहले युवाओं पर पहचान का संकट था। आज युवा किसी भी प्रदेश में अपनी पहचान बता सकते हैं, इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि हम सबसे अपील करने आये हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने परंपरागत कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी बनाकर आपके बीच उतारा है। एक आम कार्यकर्ता ने पार्टी में काफी लम्बे समय से काम किया और पार्टी ने उस आम कार्यकर्ता का मूल्यांकन कर मेयर का प्रत्याशी बना दिया है। इसके अलावा सीएम ने कहा कि महापौर तो आप लोग बनाएंगे ही इसमें कोई संदेह नहीं लेकिन महापौर के साथ उनका एक मेजोरिटी बोर्ड भी बनना चाहिए।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : न दरवाजे, न पानी, और न ही बिजली, मणिरामदास छावनी के पास स्थित शौचालय का ऐसा है बुरा हाल

ताजा समाचार

Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...
बहराइच में फार्मासिस्ट के बहन से स्टाफ नर्स ने लिया एक हजार, भाई ने उठाया ऐसा कदम की हो गई चर्चा