उन्नाव : पुलिस ने पकड़ी असलहा फैक्ट्री, दो गिरफ्तार

उन्नाव : पुलिस ने पकड़ी असलहा फैक्ट्री, दो गिरफ्तार

अमृत विचार, उन्नाव । उन्नाव के अचलगंज थाना पुलिस ने गुरुवार को एक असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए लोगों से एक बंदूक, 6 तमंचा, 13 कारतूस, एक अर्द्धनिर्मित तमंचा, 4 नाल व शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किये हैं। निकाय चुनाव के दौरान हुई इस कार्रवाई को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है। अचलगंज पुलिस के अनुसार, एसओ प्रशांत द्विवेदी ने एसएसआई बृजेश कुमार, दारोगा लाखन सिंह ने पुलिस फोर्स व स्वाट टीम प्रभारी श्याम नारायण सिंह और सर्विलांस टीम के साथ थानाक्षेत्र के गांव बड़ौरा तिराहे से जमुका रोड स्थित लोन नदी किनारे बबूल के जंगल में छापेमारी की।

ुुुुुुुुुुुुुुुुुुुु

जहां पुलिस को अवैध असलहा फैक्ट्री संचालित होते मिली। पुलिस ने मौके से विद्याशंकर उर्फ बउवा पुत्र मनइया व धनीराम पुत्र रामसेवक निवासी गांव बडौरा अचलगंज को बने व अधबने असलहा बनाने के उपकरण के साथ पकड़ा। पुलिस ने मौके से एक बाइक भी बरामद की। जिसे एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए विद्याशंकर पर गैंगस्टर समेत 18 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं धनीराम पर भी तीन मुकदमे दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : गेंहूं खरीद बढ़ाने के लिए अब मोबाइल क्रय केन्द्र चलेंगे