Nushrratt Bharuccha की फिल्म Chatrapathi का गाना बरेली के बाजार में का टीजर रिलीज

Nushrratt Bharuccha की फिल्म Chatrapathi का गाना बरेली के बाजार में का टीजर रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा की आने वाली फिल्म छत्रपति के गाना बरेली के बाजार में का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म छत्रपति से श्रीनिवास बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में नुसरत भरूचा की भी अहम भूमिका है।

https://www.instagram.com/p/CrfWGFGARAV/

 छत्रपति के गाना 'मेरा सैंडल टूटा रे बरेली के बाजार में का टीजर रिलीज हो गया है। वी. वी. विनायक द्वारा निर्देशित और वी. विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखित डॉ. जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियोज) प्रस्तुत 'छत्रपति', एस.एस. राजामौली की फिल्म का आधिकारिक रीमेक है जिसमे प्रभास लीड रोल में नज़र आये थे। 

इस फिल्म में भाग्यश्री, शरद केलकर और करण सिंह छाबरा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 12 मई 2023 को देश भर में रिलीज़ होगी।

ये भी पढ़ें:- Photos: विद्या बालन को मिला लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड, बोलीं- मैं कांप रही हूं... मुझे दिए गए इस सम्मान के लिए बहुत बहुत धन्यवाद