काशीपुर: पीआरडी जवानों ने एसडीएम से की बकाया भुगतान दिलाने की मांग

काशीपुर: पीआरडी जवानों ने एसडीएम से की बकाया भुगतान दिलाने की मांग

काशीपुर, अमृत विचार। पीआरडी जवानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप बकाया भुगतान दिलाए जाने की मांग की है। मंगलवार को पीआरडी जवानों का कहना है कि जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक ऐक्षिक दल अधिकारी की ओर से सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी काशीपुर के कार्यालय में नवंबर 2022 से दिसंबर 2022 तक पीआरडी जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी।

जिसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया। जिसके चलते उनके आगे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। पीआरडी जवानों ने शीघ्र ही भुगतान दिलाए जाने की मांग की है। वहां पर देशराज, जगबीर सिंह, नौरंग सिंह, जसवंत सिंह, जगत सिंह, विजय पाल, देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

एआरटीओ एके झा ने बताया कि करीब दस पीआरडी जवानों की ड्यूटी डिजिटाइजेशन कार्य में लगाई गई थी। करीब डेढ़ महीने की धनराशि है। मुख्यालय को पत्र लिखा गया है। करीब छह बार रिमाइंडर भी भेजे गए हैं, लेकिन अभी तक बजट स्वीकृत नहीं हो सका है। बजट स्वीकृत होने पर पीआरडी जवानों को भुगतान कर दिया जाएगा।