यूपी टॉप-10 में पीलीभीत के नौ मेधावी, 12वीं के सौरभ ने पाया दूसरा स्थान

पीलीभीत, अमृत विचार। यूपी बोर्ड की ओर से बुधवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित किया गया। जिसमें जिले से नौ छात्रों ने यूपी की टॉप टेन सूची में जगह बनाई है। हाईस्कूल में बीसलपुर के सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र अर्पित गंगवार यूपी में तीसरे स्थान पर रहे।
वहीं इंटरमीडिएट में इसी कॉलेज से ही सौरभ गंगवार यूपी में दूसरे स्थान पर रहे। इस कॉलेज के छह छात्रों ने यूपी टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है। दशकों के बाद जिले के मेधावियों का यूपी की टॉप टेन में आने पर शिक्षा विभाग के अफसरों और शिक्षकों में उत्साह है। शिक्षकों ने मेधावियों को मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी।
मंगलवार को यूपी बोर्ड की ओर दोपहर डेढ़ बजे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल जारी किया गया। रिजल्ट आते ही सभी कॉलेज अपने छात्र-छात्राओं का रिजल्ट देखने में जुट गए। दोपहर तीन बजे तक फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद बोर्ड की ओर से यूपी के टॉपटेन के छात्र-छात्राओं की सूची जारी की गई। जिसमें जिले से नौ मेधावियों ने अपना झंडा गाड़ा है।
इस बार भी बीसलपुर के सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज का जलवा कायम रहा। हाईस्कूल के छात्र अर्पित गंगवार 97.67 फीसदी अंक पाकर यूपी में तीसरे स्थान, जबकि जिले में प्रथम स्थान पर रहे। इसके अलावा इंटरमीडिएट में भी सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र सौरभ गंगवार ने 97.20 फीसदी अंक पाकर यूपी में दूसरे स्थान, जबकि जिले में प्रथम स्थान पर रहे। इसके अलावा इंटर में अन्य सात मेधावियों ने और जगह बनाई है।
जिसमें बीसलपुर एसवीएम इंटर कालेज के ही अनिल बाबू कश्यप, ऋषभ प्रजापति, सौरभ गंगवार और बीसलपुर के भगवानदास इंटर कॉलेज के अर्पित गंगवार ने 96.4 फीसदी अंक पाकर छठें स्थान पर रहे। सरस्वती विद्या मंदिर पूरनपुर का छात्र करन साहनी 95.8 फीसदी अंक पाकर नवें स्थान पर आए। इसके अलावा बीसलपुर के सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र आदेश गंगवार और अर्पित गंगवार ने 95.8 फीसदी अंक हासिल कर यूपी में दसवां स्थान पाया है।
ऐसा पहली बार हुआ है जब यूपी की टॉप टेन सूची में पीलीभीत जिले के नौ मेधावियों ने अपनी जगह बनाई है। कॉलेज से लेकर उनके घरों तक बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इधर, उनके परिवार के सदस्यों में उत्साह है। खासकर बीसलपुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की बात करें तो यहां के मेधावियों ने प्रदेश में जिले का नाम रोशन किया है। यूपी के टॉप टेन सूची में छात्रों के शामिल होने पर कॉलेज में जश्न मनाया गया। शिक्षकों ने मेधावियों को मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी है।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: नामांकन होते ही बसपा जिलाध्यक्ष निष्कासित, हरीश को मिली जिम्मेदारी