Alaska में महंगाई और तूफान से पैदा हुआ भुखमरी संकट, लोग सरकारी मदद पर निर्भर

Alaska में महंगाई और तूफान से पैदा हुआ भुखमरी संकट, लोग सरकारी मदद पर निर्भर

ईगल रिवर (अमेरिका)। सरकारी सहायता पर निर्भर अलास्का के हजारों नागरिक महीनों से फूड स्टाम्प का इंतजार कर रहे हैं जिससे महामारी, महंगाई और फिर एक तूफान से पैदा हुआ भुखमरी संकट और गहरा गया है। फूड स्टाम्प एक कार्यक्रम है जिसके तहत कम आय वर्ग वाले लोगों को भोजन के लिए भुगतान किया जाता है।

 लोग अगस्त से फूड स्टाम्प का इंतजार कर रहे हैं और वह भी ऐसे राज्य में जहां ‘अलास्का नेटिव’ गांवों समेत दूरदराज के इलाकों में स्थित समुदायों को अक्सर सड़क संपर्क नहीं होने से परेशानी होती है। राज्य के करीब 7,35,000 निवासियों में से करीब 13 फीसदी निवासियों को जुलाई में स्टाम्प मिले थे। 

‘अलास्का नेटिव’ के 634 लोगों की आबादी वाले एक गांव स्टेबिन्स की प्रशासक डेजी लॉकवुड कैटचीक ने कहा, ‘‘लोग संघर्ष कर रहे हैं।’’ ‘फूड बैंक ऑफ अलास्का’ के कार्यक्रम निदेशक एंथनी रीनर्ट ने कहा, ‘‘हम कई लोगों को जानते हैं जो संभवत: एक वक्त का भोजन ही कर पा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा ‘‘अलास्का में भूख बड़ी समस्या है लेकिन पिछले छह माह से हालात भयावह हो गए हैं।’’ 

ये भी पढ़ें:- जर्मनी में जलवायु कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर किया प्रदर्शन, यातायात बाधित