बस्ती : हेड कांस्टेबल वीरेंद्र गोविंद राव सर्वोत्तम बीट पुलिस अधिकारी चुने गए

बस्ती : हेड कांस्टेबल वीरेंद्र गोविंद राव सर्वोत्तम बीट पुलिस अधिकारी चुने गए

अमृत विचार, बस्ती । जनता व पुलिस के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने व बीट पुलिसिंग प्रणाली को चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत बस्ती पुलिस को एक और उल्लेखनीय सफलता मिली है। यह अभियान अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन की ओर से चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत थाना लालगंज में तैनात हेड कांस्टेबल वीरेंद्र गोविंद राव को मार्च 2023 के लिए सर्वोत्तम बीट पुलिस अधिकारी चुना गया।

उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन की ओर से मंगलवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, कहा कि हेड कांस्टेबल की ओर से अपने थाना क्षेत्र के बीट में निष्ठा व लगन से अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए आम जनमानस में पुलिस की छवि को बेहतर बनाया गया है।

ये भी पढ़े - बाराबंकी : टिकट वितरण को लेकर भाजपा में विद्रोह, एक ने किया आत्महत्या का प्रयास