हल्द्वानी: रेलवे ने पूर्णागिरी मेले के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन

हल्द्वानी: रेलवे ने पूर्णागिरी मेले के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन

हल्द्वानी, अमृत विचार। रेलवे ने मां पूर्णागिरी मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मेल स्पेशल सवारी ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

इज्जत नगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मां पूर्णागिरी मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 1 अनारक्षित मेला स्पेशल सवारी ट्रेन 05305/05306 पीलीभीत-टनकपुर- पीलीभीत चलाई जाएगी। यह ट्रेन 20 अप्रैल से संचालित होगी।

उन्होंने बताया कि यह मेला स्पेशल ट्रेन  पीलीभीत से 20:25 बजे, खटीमा से  21:15 बजे प्रस्थान कर टनकपुर 21.50 बजे पहुंचेगी। यही ट्रेन वापसी में टनकपुर से 22.30 बजे, खटीमा से 23.00 बजे प्रस्थान कर पीलीभीत 23.55 बजे पहुंचेगी। हालांकि मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन यात्रियों की उपलब्धता पर निर्भर होगा।