रामपुर: सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत दो लोगों के दर्ज हुए मुख्य बयान

अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण-पत्र मामले में अब 26 अप्रैल को होगी सुनवाई

रामपुर: सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत दो लोगों के दर्ज हुए मुख्य बयान

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण-पत्र मामले में मंगलवार को सुनवाई हुई। जिसमें आरोपी पक्ष के तरफ से सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार और जाहिद के मुख्य बयान दर्ज हुए इनसे जिरह भी पूरी हो गई। सुनवाई के समय अब्दुल्ला आजम मौजूद रहे, जबकि आजम बीमार होने की वजह से नही आ सके। अब इस मामले में 26 अप्रैल को सुनवाई होगी।  

 बताते चलें कि भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने स्वार के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम उनके पिता पूर्व मंत्री आजम खां और मां डा. तंजीम फातिमा के खिलाफ दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में सिविल लाइन थाने में शहर विधायक आकाश सक्सेना ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने विवेचना के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी।

 इस मामले की सीजेएम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। बुधवार को इस मामले में सुनवाई हुई। आरोपी पक्ष के अधिवक्ता ने गवाहों की सूची कोर्ट में पेश की थी। उसके बाद से लगातार गवाहों को बुलाया जा रहा है। अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि मंगलवार को सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार और जाहिद के मुख्य बयान और जिरह पूरी हो गई है। अब इस मामले में 26 अप्रैल को सुनवाई होगी।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: अध्यक्ष पद के लिए 233, सदस्य के लिए 1660 पर्चे दाखिल

ताजा समाचार

बहराइच: अस्पताल में भर्ती बहन को देखने जा रहा था भाई...पुलिया से टकराई बाइक, मौत
Bareilly: कल शहर में फिर से रहेगा रूट डायवर्जन, इन वाहनों पर रहेगी रोक
बहराइच: दिवाली की रात Axis Bank में लगी आग, कंप्यूटर और अन्य सामान जलकर राख
Agra News: पहले शारीरिक संबंध बनाएं फिर मांगने लगी पैसे...Blackmailing और रेप के फर्जी मामले का भंडाफोड़, दो लड़कियां गिरफ्तार
दीपावली की रात कानपुर में बड़ा हादसा: बड़े कारोबारी पति-पत्नी व नौकरानी की जलकर मौत, बेटा गंभीर, दिये से लगी थी आग...उठ न सके तीनों
Lucknow News : बाइक लेकर गड्ढे में गिरा युवक, आंख में घुसी सरिया KGMU के ट्रामा सेंटर में भर्ती