बरेली: युवक की मौत पर बवाल, गुस्साई भीड़ ने पुलिसकर्मियों को पीटा

परिजनों ने चीता बाइक पर सवार पुलिसकर्मियों पर लगाया पीछा करने का आरोप

बरेली: युवक की मौत पर बवाल, गुस्साई भीड़ ने पुलिसकर्मियों को पीटा

बरेली, अमृत विचार। जिले के बिथरी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा  है कि कैण्ट के बिलाल मस्जिद के पास पुलिस के पीछा करने के दौरान बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जिस पर गुस्साई भीड़ ने उसका पीछा कर रहे सिपाही और दरोगा को जमकर पीटा। उनकी बर्दी फाड़ डाली और बाइक को भी तोड़ दिया।

बवाल की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पब्लिक को शांत करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल दरोगा और सिपाही को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिथरी चैनपुर के गांव परसोना निवासी आफताब के अनुसार उनका भतीजा अरकान कुरैशी रात करीब 12:30 बजे मरिया फैक्ट्री से 35 हजार रुपये लेकर घर जा रहा था। वह कैंट इलाके में बिलाली मस्जिद के पास पहुंचा था तभी बिठरी चैनपुर थाना क्षेत्र की चीता बाइक पर सवार पुलिसकर्मी अरकान का पीछा करने लगे। 

परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसके पीछे में कुछ वजनदार चीज मार दी, जिस वजह से अरकान की मौत हो गई। अरकान की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिसकर्मियों को जमकर पीटा। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए। फिलहाल, दोनों पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक बिथरी थाना क्षेत्र के गांव परसोना निवासी अरकान कुरैशी कैंट थाना क्षेत्र की मारिया फ्रोजन मीट फैक्ट्री में काम करता था। सोमवार रात वह फैक्ट्री से घर लौट रहा था। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। किसी ने उसके घरवालों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे। गांव से पहले उसका शव पड़ा मिला। बाइक भी पास में पड़ी थी। 

क्षेत्र मैं उड़ रही अफवाह दरोगा ने मारी गोली
थाना कैंट में चर्चा है कि जब अरकान बाइक से जा रहा था। उस दौरान पीछा कर रहे पुलिसकर्मियों ने फायरिंग कर दी, एक गोली उसके सिर में लग गई, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्थिति साफ हो जाएगी कि उसकी मौत कैसे हुई है। गोली लगने से या उसके सर पर ठंडा मारा है। फिलहाल घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा है। वहीं, पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है।

घायल दरोगा ने कही ये बात
घायल दरोगा धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी की सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है। उसे देखने गए तो भीड़ उन पर हावी हो गई पब्लिक ने उन पर हमला बोल दिया और उन्हें बुरी तरह मारा-पीटा अगर मौके पर पुलिस फोर्स नहीं आती तो उनको को जान से मार दिया जाता।

परसोना गांव में पुलिस को सूचना मिली थी कि एक्सीडेंट हो गया है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्हें युवक को गोली मार दी। उसके बाद पुलिस के साथ बदतमीजी करके उनके साथ मारपीट की गई। कुछ लोग सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ा रहे हैं। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी- प्रभाकर चौधरी एसएसपी बरेली।

ये भी पढ़ें- Atiq Ashraf Murder: अतीक-अशरफ हत्या के बाद बरेली में हाई अलर्ट, फोर्स के साथ पुलिस अफसरों ने किया पैदल मार्च

ताजा समाचार

दुस्साहस : Loan देने बहाने गायिका को आफिस बुलाकर दुष्कर्म : Cold Drink में नशा देकर की घिनौनी हरकत
महाराष्ट्र के 9.7 करोड़ मतदाताओं में से 47,392 मतदाता शतायु, 18-19 आयुवर्ग के 22.22 लाख Voters
WI vs ENG 1st ODI : इविन लुईस की तूफानी बल्लेबाजी, वर्षा बाधित मुकाबले में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया 
औरैया में बाजार से घर जा रहे युवक को गाली-गलौज कर चाकू से किया प्रहार...इलाज के दौरान मौत
IND vs NZ 3rd Test : न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका, डेवोन कॉन्वे के बाद कीवी कप्तान OUT
औरैया में युवक की गोली मारकर हत्या: आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा...जुआ में हार जीत को लेकर हुआ था विवाद