संरा ने सूडान में परस्पर विरोधी पक्षों से हिंसा रोकने का किया आह्वान

संरा ने सूडान में परस्पर विरोधी पक्षों से हिंसा रोकने का किया आह्वान

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने सूडान में हिंसा को समाप्त करने का आह्वान किया है और परस्पर विरोधी दलों से शत्रुता समाप्त करने का आग्रह किया है। सूडान की नियमित सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के बीच शनिवार को सूडान की राजधानी खार्तूम और देश के अन्य हिस्सों में झड़पें हुईं। सरकारी बलों ने आरएसएफ पर विद्रोह का आरोप लगाया और उनके ठिकानों के खिलाफ हवाई हमले शुरू किए। 

आरएसएफ ने खार्तूम में राष्ट्रपति महल और खार्तूम और मेरोवे में हवाई अड्डों पर नियंत्रण का दावा किया। राष्ट्रीय सेना ने राष्ट्रपति महल के अधिग्रहण से इनकार किया और कहा कि वह खार्तूम के पास आरएसएफ के ठिकानों पर बमबारी कर रही है। यूएनएससी ने शनिवार को एक बयान में कहा, सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने सूडानी सशस्त्र बलों और त्वरित सहायता बलों के बीच सैन्य संघर्ष पर गहरी चिंता व्यक्त की और नागरिकों सहित लोगों की जान और घायल होने पर खेद व्यक्त किया।

ये भी पढे़ं- दुबई: इमारत में आग लगने से 16 लोगों की मौत, नौ घायल

 

ताजा समाचार