कांग्रेस, अकाली, आम आदमी पार्टी ने किया अपने नेताओं का विकास: विजय रूपाणी

कांग्रेस, अकाली, आम आदमी पार्टी ने किया अपने नेताओं का विकास: विजय रूपाणी

जालंधर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पंजाब के प्रभारी एवं पूर्व मुख्यमंत्री गुजरात विजय रूपाणी ने शनिवार को कहा कि भाजपा द्वारा लोकसभा उप-चुनाव में उतारे गए प्रत्याशी इंद्र इकबाल सिंह अटवाल 18 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। रूपाणी ने कहा कि कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल तथा आम आदमी पार्टी द्वारा अभी तक सिर्फ अपने नेताओं का विकास किया गया है। इसके कई स्पष्ट उदहारण जनता के समक्ष आ चुके हैं और इनके कई दिग्गज नेता आज कानूनी प्रक्रिया का सामना कर रहे हैं या कई सलाखों के पीछे भी जा चुके हैं। 

उन्होने कहा कि भाजपा जालंधर का संपूर्ण विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है। रूपाणी ने बताया कि जालंधर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्यशी इंद्र इकबाल सिंह अटवाल 18 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगें। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक नहीं पहुंचा है।

 उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून-व्यस्व्था की हालत बदतर है, रोज़ाना हत्याएं, डकैतियाँ, फिरौतियां, लूटपाट आदि की घटनाओं से पंजाब की जनता दहशत में है। रूपाणी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से किए वादे पूरे नहीं किए। उन्होंने कहा कि पंजाब की कानून-व्यवस्था बुरी तरह से बिगड़ चुकी है, जिसके कारण उद्योगपति और व्यवसायी पंजाब में निवेश नहीं करना चाहते। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत 900 करोड़ रुपए केंद्र की मोदी सरकार भेजे गए थे, जिसमें घोटाला किया गया है और केन्द्र सरकार इसकी जांच करना चाहती है, लेकिन पंजाब सरकार इसे करने में अड़ंगा लगा रही है। इसकी जांच के बाद आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। 

ये भी पढे़ं- CAPF में कांस्टेबल के पदों के लिए हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में होगी परीक्षा

 

ताजा समाचार

लखनऊः पछुवा ने बढ़ाई गलन, 2.5 डिग्री तक लुढ़का पारा
बहराइच: कारीकोट में नहीं बनेगा हेलीपैड, पर्यटन विभाग ने किया कैंसिल
शीतलहर से इंसान और बेजुबान ठिठुरने को मजबूर: कानपुर में सर्दी लगने के कारण युवक और अधेड़ की मौत
नोटिस का ACP मोहसिन ने दिया जवाब, कहा- पत्नी और बेटा अस्पताल में भर्ती, Kanpur IIT की पीएचडी छात्रा के यौन शोषण का मामला
कानपुर में महिला से छेड़छाड़, सड़क पर घसीट कपड़े फाड़े: लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर हो गया फरार
कानपुर में ऑनलाइन टॉस्क का झांसा देकर 25 लाख ठगे: निवेश के नाम पर 500 से अधिक लोगों की रकम हड़पी