बरेली: निकाय चुनाव से पहले मतदाता को साधने की तैयारी में भाजपा, कराया सम्मेलन
बरेली, अमृत विचार। निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। जहां एक ओर प्रशासन निकाय चुनाव कराने के लिए अपनी तैयारियों में लगा है, तो वहीं वोटरों को रिझाने के लिए पार्टियों ने अपने-अपने पत्ते खोलना शुरू कर दिए हैं। इस बार निकाय चुनाव में बसपा और सपा के वोटर अहम फैसला करेंगे। इस लिए अन्य पार्टियों ने इनको रिझाने का काम शुरू कर दिया है। वह कोई भी ऐसा मौका नहीं छोड़ना चाहते, जिससे वोटरों को उनकी पार्टी की तरफ रुझान हो।
शहर में कमजोर पड़ चुके हाथी को लेकर अब सभी उसके वोटों को अपनी तरफ मोड़ना चाहते हैं। भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती पर भाजपा ने भी ऐसा ही निशाना साधने का काम किया है। दलित वोट को अपनी तरफ साधने के लिए शुक्रवार को मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया। जहां भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज मौजूद रहे। कार्यक्रम के विशेष अतिथी केंद्रीय मंत्री भानू प्रताप सिंह वर्मा मौजूद रहे।
इस दौरान केंन्द्रीय मंत्री भानू प्रताप सिंह ने कहा कि आज डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती है। बाबा साहेब ने कहा था कि शिक्षित बनों, एक शिक्षित व्यक्ति पूरे विश्व में नाम कमाता है। आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी देश ही नही पूरे विश्व के लिए काम कर रहे हैं। कोरोना काल के बाद कोई भी घर में भूखा न सोए इस के लिए देश में करीब 80 करोड़ लोगों को खानपान दिया जा रहा हैं।
आगे कहा कि डबल इंजन की सरकार सभी को साथ लेकर चल रही है। सरकार ने अपने नारे के हिसाब से काम किया है। 'सबका साथ और सबका विकास' भाजपा का मूल मंत्र है। कार्यक्रम में सांसद संतोष कुमार, कैन्ट विधायक संजीव अग्रवाल, बिथरी विधायक राघवेंद्र शर्मा, आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: फर्जी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, स्टूडेंट्स ने की फीस वापसी की मांग