नैनीताल: 17 अप्रैल से जिले में बच्चों का होगा टीकाकरण 

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला नैनीताल की मासिक बैठक हुई

नैनीताल: 17 अप्रैल से जिले में बच्चों का होगा टीकाकरण 

नैनीताल, अमृत विचार। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला नैनीताल की मासिक बैठक गुरुवार को रैमजे अस्पताल में आयोजित की गई। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भागीरथी जोशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में सभी ब्लॉक प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक ने प्रतिभाग किया। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि आगामी 17 अप्रैल से जिले के रामनगर, कोटाबाग,पदमपुरी, भीमताल, हल्द्वानी ब्लॉक पर बच्चों के लिए विशेष रूटीन टीकाकरण सत्र चलाया जाएगा। जनपद में कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाना है, जिसका प्रचार-प्रसार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाई जाए। 

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि पंत ने अधिकारियों से कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जनहित पर चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिले इसके लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। 
बैठक का संचालन मदन मेहरा ने किया। इस दौरान डॉ. जगदीश जोशी, डॉ. उषा जंगपांगी, डॉ. द्रौपदी गर्ब्याल, डॉ. चंद्रा पंत आदि उपस्थित रहे।