Asad Encounter: झांसी से असद का शव लेने जाएंगे नाना-मामा और वकील

लखनऊ। माफिया से नेता बने अतीक अहमद के बेटे असद का यूपीएसटीएफ की टीम ने एनकाउंटर कर दिया है। असद के साथ गुलाम पुत्र मकसूदन का भी एनकाउंटर हुआ है। ये दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में शामिल थे। दोनों अपराधियों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था। असल का एनकाउंटर झांसी में हुआ। एसटीएफ के एडीजी ने इस एनकाउंटर की पुष्टि की है। उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एसटीएफ की टीमें इनके पीछे पड़ी हुई थीं।
असद के साथ मारे गए गुलाम का शव लेने से परिवार ने किया इनकार
उमेश पाल हत्याकांड मामले में फरार चल रहे असद अहमद और गुलाम मोहम्मद को एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया। दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम भी कर दिया गया है। असद का परिवार या तो फरार है या जेल में है। ऐसे में अतीक के रिश्तेदार उसके बेटे असद के शव को लेने झांसी जाएंगे।
ऐसी खबरें हैं कि असद के नाना, मामा और तीन वकील शव लेने जाएंगे। पहले कहा जा रहा था कि अतीक को शायद झांसी जाने की मंजूरी मिल जाए। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। संभव है अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अतीक को पेरोल दी जाए। वहीं गुलाम मोहम्मद का शव लेने से परिवार ने इनकार कर दिया है। अगर 36 घंटे के अंदर शव को कोई नहीं ले जाता है तो पुलिस ही उनका अंतिम संस्कार करेगी।
वहीं इस एनकाउंटर के बाद गैर बीजेपी दलों ने इस पर बयानबाजी शुरू कर दी है। अखिलेश यादव का कहना है कि 'झूठे एनकाउंटर' करके बीजेपी सरकार ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। वहीं एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर 'कानून की धज्जियां उड़ाने' का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें:-अतीक अहमद की रिमांड अर्जी से सामने आया माफिया का पाकिस्तान कनेक्शन