हल्द्वानी: बिजली कटौती ने बढ़ाया आम जनता का पारा

पिछले 8 दिनों से जारी है अघोषित बिजली कटौती

हल्द्वानी: बिजली कटौती ने बढ़ाया आम जनता का पारा

सुबह 10 बजे से 3 बजे तक लाइन मरम्मतीकरण के नाम पर गुल रही बिजली

हल्द्वानी, अमृत विचार। गर्मी के तपन के साथ ही शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में अघोषित बिजली कटौती का क्रम पिछले 8 दिनों से शुरू है। 48 घंटों के भीतर ही विभिन्न क्षेत्रों में 15 बार लाइट के आने-जाने का दौर जारी रहा। सबसे अधिक परेशानियां बच्चे, मरीज, बुजुर्ग और घरेलू महिलाओं को सामना करना पड़ा। 

गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कमलुवागांजा उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसके चलते कठघरिया, बिठौरिया, कमलुवागांजा, कुसुमखेड़ा, ऊंचापुल, मुखानी, समेत कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही।

बिजली गुल होने के चलते करीब 30 हजार अबादी को पेयजल एवं अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ा। ऊर्जा निगम की ओर से बिना सूचना देने पर बिजली कटौती करने से आमजनों में रोष व्याप्त हैं। कमलुवागांजा निवासी हरीश भट्ट ने बताया कि गर्मी के शुरूआती सीजन में ये हाल है तो अभी पूरी गर्मी का मौसम बाकी है।

आए दिन बिजली विभाग बेसमय बत्ती गुल कर दे रहा है, जिसके चलते जन-जीवन प्रभावित हो रहा है। अधिकारियों से कटौती की जानकारी मांगने पर कभी मरम्मतीकरण का हवाला देंगे तो कभी रोस्टर के चलते कटौती की जा रही की बात बताएंगे। इधर ईई पांगती ने बताया कि इन इलाकों में बिजली की लाइनें बिछाने का काम किया जा रहा है, जिसके चलते शटडाउन किया गया था।