स्वार उप चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन का साथ दूंगा, नवेद मियां ने किया ऐलान
उपचुनाव को टालने के लिए तमाम प्रयास काम हुए नाकाम, नूरमहल में गुरुवार को पत्रकार वार्ता कर किया समर्थन का ऐलान

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने ऐलान किया है कि स्वार उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की शिकस्त के लिए वह एक बार फिर सत्ताधारी गठबंधन के प्रत्याशी का साथ देंगे। उन्होंने हाईकोर्ट द्वारा अब्दुल्ला आजम की याचिका खारिज किए जाने के बाद कहा कि यह कानून और इंसाफ की जीत है।
नूर महल में गुरुवार को हुई पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री ने कहा कि उपचुनाव रोकने की सभी कोशिशें नाकाम हुई हैं। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए नवेद मियां ने कहा कि कोई भी सीट किसी के बाप की जागीर नहीं होती है। मुझे स्वार-टांडा की जनता ने चार बार चुना था। अब्दुल्ला की दो बार की जीत झूठ और जनता के साथ विश्वासघात था। उसने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चुनाव लड़ा, जिसकी सजा पूरे परिवार को मिल रही है। अब्दुल्ला के फ्रॉड का खमियाजा स्वार–टांडा की जनता को भी भुगतना पड़ा। इस क्षेत्र का विकास पूरी तरह से ठप है।
नवेद मियां ने कहा कि अब आंखें खोलने और सही फैसला करने का वक्त है। अगर सपा की ओर से कोई प्रत्याशी आए तो उसका विरोध होना चाहिए, तभी गलती सुधारी जा सकेगी। आजम के परिवार का राजनीतिक अंत करने का मौका है। उन्होंने न्यायपालिका के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि मैं किसी पार्टी में नहीं हूं। इस उप चुनाव में सपा के विरोध में पूरी ताकत से मैदान में उतरूंगा और जनता के बीच जाऊंगा। सपा प्रत्याशी की हार और स्वार टांडा का उज्जवल भविष्य ही मेरा लक्ष्य है। इसके लिए एक बार फिर सत्ताधारी गठबंधन प्रत्याशी के गठबंधन का साथ दूंगा।
ये भी पढ़ें : रामपुर: आग से 9 किसानों की 12 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख