बरेली : आज से शुरू होगा खाद्यान्न वितरण, मिलेगा बचा हुआ बाजरा भी

91 क्विंटल बाजरा का तहसील बहेड़ी और आंवला में वितरण, पहले आयो पहले पाओ के आधार पर बांटा जाएगा बाजरा

बरेली : आज से शुरू होगा खाद्यान्न वितरण, मिलेगा बचा हुआ बाजरा भी

बरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्यान्न का वितरण गुरुवार से शुरू होगा। खास बात यह है कि इस बार कार्ड धारकों को गेहूं और चावल के साथ बाजरा भी दिया जायेगा। लेकिन बाजरा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर वितरित किया जाना है। अधिकारियों के मुताबिक जिले की मजह दो तहसीलों में वितरण कराया जायेगा। कुछ दुकानों पर शेष बाजरा था वो ही वितरित कराया जायेगा।

ये भी पढ़ें - बरेली : एलएचबी रैक से चलाई जाएगी लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस

जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि जनवरी और मार्च में अवशेष बाजरा का निशुल्क वितरण गुरुवार से कराया जायेगा। तहसील बहेड़ी एवं तहसील आंवला में माह जनवरी व मार्च में वितरण के बाद लॉक किए गए क्लोजिंग बैलेंस के आधार पर उपलब्ध स्टॉक की सीमा तक कार्ड धारकों को पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर बाजरा दिया जायेगा।

जिले भर की दुकानों पर कुल 91 क्विंटल बाजरा अवशेष है। पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 1 किलो बाजरा, दो किलो गेहूं व दो किलो चावल कुल पांच किलो खाद्यान्न प्रति यूनिट वहीं अंत्योदय कार्ड धारकों को एक किलो बाजरा, 14 किलो गेहूं व 20 किलो चावल प्रति कार्ड यानी कुल 35 किलो खाद्यान्न का वितरण होगा।

ये भी पढ़ें - बरेली: टीचर पर बना रहे शादी का दबाव, विरोध करने पर लड़की के पक्ष ने पीटा...SSP से शिकायत