बरेली: टीचर पर बना रहे शादी का दबाव, विरोध करने पर लड़की के पक्ष ने पीटा...SSP से शिकायत

बरेली: टीचर पर बना रहे शादी का दबाव, विरोध करने पर लड़की के पक्ष ने पीटा...SSP से शिकायत

बरेली, अमृत विचार। टीचर पर बना रहे शादी का दबाव, विरोध करने पर लड़की के पक्ष ने पीटा...SSP से शिकायत बरेली में शाही थाना क्षेत्र के अनंन्दपुर गांव निवासी एक सरकारी टीचर पर गांव रहने वाला व्यक्ति अपनी बेटी से शादी करने का दवाब बना रहा था। जब टीचर ने मना किया तो उसने थाने में फर्जी तहरीर देकर जबरन कागज पर साइन कराकर अपनी बेटी को उसके साथ भेज दिया। लेकिन जब टीचर ने उसकी बेटी को साथ रखने से मना किया तो स्कूल में घुसकर उसके साथ मारपीट की। जिसकी शिकायत पीड़ित ने एसएसपी से की है। 

जानकारी के मुताबिक, शाही थाना क्षेत्र के अनंन्दपुर गांव निवासी अखिलेश कुमार शेरगढ़ में मदनापुर गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में इंचार्ज प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात है। वहीं अखिलेश के मुताबिक, उसके गांव का ही रहने वाला चेतराम अपनी बेटी नन्हीं देवी की शादी उसके साथ करने का दबाव बना रहा था। वहीं मना करने पर थाने में झूठी शिकायत दे दी, जिसके बाद पुलिस ने जबरन उसकी बेटी को अखिलेश के साथ भेज दिया। लेकिन उसके बाद नन्हीं देवी और उसके परिवार वालों ने उसका जीना दुश्वार कर दिया। 

वहीं बीती 10 अप्रैल को जब अखिलेश मदनापुर गांव के स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहा था, तभी नन्हीं देवी अपने माता-पिता, बहन और दो भाइयों के साथ वहां धमकी। आरोप है कि जिसके बाद सभी ने मिलकर अखिलेश पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और जमकर मारपीट की। इस दौरान शोर शराबा सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह मामला शांत कराया। साथ ही घायल शिक्षक को सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

वहीं बुधवार को इस मामले की शिकायत एसएसपी से की गई है। पीड़ित शिक्षक अखिलेश कुमार का आरोप है कि लड़की का परिवार लोगों से रुपए ठगने का काम करता है, जो लोगों को रंजिशन फंसाकर उनसे रुपए ऐंठ लेते हैं। लड़की के परिजनों ने जबरन उससे कागज पर साइन करा लिए और अब खुद को पत्नी बताते हुए जबरदस्ती उसके साथ रहना चाहती है। ऐसा नहीं करने पर 10 लाख रुपए की डिमांड की जा रही है। साथ ही पीड़ित ने पुलिस पर भी हल्की धाराओं में केस दर्ज करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: खुशी एक्सप्रेस से अब 12 जानलेवा बीमारियों के प्रति होंगे जागरूक, CMO ने दिखाई हरी झंडी

ताजा समाचार