Video : इंडियाना शहर में एक औद्योगिक क्षेत्र में लगी आग, लोगों से किया वहां से निकलने का आग्रह

Video : इंडियाना शहर में एक औद्योगिक क्षेत्र में लगी आग, लोगों से किया वहां से निकलने का आग्रह

रिचमॉन्ड (अमेरिका)। अमेरिका में ओहियो सीमा के पास इंडियाना शहर में एक औद्योगिक क्षेत्र में भीषण आग लगने के बाद लोगों से वहां से निकलने का आग्रह किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग इंडियानापोलिस से 112.6 किलोमीटर पूर्व में वेन काउंटी के रिचमॉन्ड में लगी। 

इंडियाना स्टेट पुलिस के अनुसार, आग पूर्व हॉफको कारखाने में लगी, जो 2009 में बंद हो गया था। मेयर डेव स्नो ने इसे ‘‘गंभीर और भीषण आग’’ बताया। स्नो ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘प्रमुख दल मौके पर मौजूद हैं। जहां तक संभव हो इलाके में जाने से बचें, क्योंकि यह खतरनाक हो सकता है। 

कर्मियों को आग पर काबू पाने के अभियान को अंजाम देने दें।’’ पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से 0.80 किलोमीटर के दायर में रहने वाले लोगों को वहां से निकलने को कहा गया है। इस दायरे से बाहर रहने वाले लोगों से खिड़कियां बंद रखने और पालतू जानवरों को बाहर न निकलने देने की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें:- यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy ने PM Narendra Modi को लिखा पत्र, मजबूत संबंध बनाने की जताई इच्छा