बरेली: संचारी रोग नियंत्रण अभियान में लापरवाही पर 15 सचिव और 19 सफाई कर्मियों को नोटिस
जांच में अनुपस्थित मिलने पर डीपीआरओ ने की कार्रवाई

बरेली,अमृत विचार : जिले में 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़े के तहत जिला पंचायत राज विभाग गांवों में नालियों की सफाई करा रहा है, लेकिन कुछ ग्राम पंचायत सचिव और सफाई कर्मचारी इसमें लापरवाही बरत रहे हैं। डीपीआरओ की ओर से ग्राम पंचायतों में कराई गई जांच में 15 सचिव और 19 सफाई कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सभी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है।
ये भी पढ़ें - बरेली: जुए के अड्डे पर पुलिस ने मारा छापा, आठ जुआरियों को किया गिरफ्तार
डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अनुपस्थित मिलने वाले सचिवों में ब्लाक आलमपुर जाफराबाद से विश्वजीत, गिरीश कुमार, धनंजय सिंह, बहेड़ी से प्रमोद कुमार, बिथरी से अजय मिश्रा, दमखोदा से ऋषभ जीत, भुता से मुकेश, ब्रजेश, दानिश, राजीव, सुरेंद्र, मुकेश, आदेश, सुमित शामिल हैं।
इसके अलावा सफाई कर्मियों में बहेड़ी की लज्जावती, मुन्नी देवी, ब्रहमपाल, नरेश भारती, भुता के जितेंद्र, रामबाबू, गीता देवी, क्यारा के मिथुल, रचना देवी, धर्मपाल, सुनीता, आलमपुर जाफराबाद के राम रहीश, अजीत, ब्रहम्मानंद, बिथरी के सुदेश, दमखोदा की सुमंता,
रामप्रकाश, रामगोपाल शामिल हैं। इन सभी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही समस्त एडीओ पंचायतों को पत्र लिखकर अभियान के तहत लापरवाही बरतने वाले सचिवों और सफाई कर्मियों की रिपोर्ट भेजने के साथ उनको निलंबित करने की बात कही है।
ये भी पढ़ें - बरेली: मुख्य अभियंता ने अधिशासी अभियंता की जांच कमेटी को किया भंग