बरेली: घूमने के बहाने लाई सहेली, बुला लिया बॉयफ्रेंड
बिहार की रहने वाली किशोरी को आरपीएफ ने जनसेवा एक्सप्रेस से किया बरामद
बरेली, अमृत विचार : 15 साल की किशोरी अपनी सहेली के साथ घूमने के निकली लेकिन रास्ते में सहेली का बॉयफ्रेंड आ गया तो उसे समझ में आया कि उसकी सहेली घर से भागकर आई है। इसपर उसने अपने परिजनों को सूचना दी और फिर बरेली जंक्शन पर आरपीएफ ने सहरसा अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस से किशोरी को बरामद कर चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया। परिजनों के पहुंचने पर नाबालिग को उनके सुपुर्द किया जायेगा।
ये भी पढ़ें - बरेली: मनचले शोहदे की तलाश में पुलिस, दो बहनों के लिए बना मुसीबत
बिहार के जिला सहरसा थाना सलकुआ क्षेत्र की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी अपनी सहेली के साथ भाग कर आ गई। किशोरी के मुताबिक दोनों का प्लान था कि वह ट्रेन से हरिद्वार जायेंगे और घूमे फिरेंगे। इसलिए सहरसा से जनसेवा एक्सप्रेस में सवार हुए। मगर बीच में किसी स्टेशन से सहेली का बॉयफ्रेंड भी सवार हो गया।
किशोरी के मुताबिक उसकी सहेली अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग रही थी और वो इस सबका हिस्सा नहीं बनना चाहती थी। इसलिए उसने रास्ते में ही अपने परिजनों को ट्रेन में होने की सूचना दे दी। जिसके बाद कंट्रोल रूम की सूचना पर बरेली जंक्शन आरपीएफ एसआई कृष्ण मुरारी ने ट्रेन के आने पर लड़की को बरेली में उतार लिया और रेलवे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया।
दूसरी लड़की ने ट्रेन से उतरने से इनकार कर दिया जिसकी जानकारी आरपीएफ द्वारा कंट्रोल रूम को दी गई। वहीं रेलवे चाइल्ड लाइन को-ऑर्डिनेटर खुशबू जहां का कहना है कि किशोरी के परिजनों को सूचना दी गई है। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष पेश कर किशोरी को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - बरेली: नंदोई ने विधवा को बनाया बंधक, पांच दिन तक दोनों भाई करते रहे गैंगरेप