Video : मेरा परिवार चोर है... कहिए ना! नवाज शरीफ की बेटी मरियम की बेइज्जती हुई वायरल
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष और पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एकवीडियो वायरल है। वीडियो में एक महिला सेल्फी लेने के बहाने मरियम नवाज के करीब आती है, लेकिन फोटो लेने के बजाय वह कहती है कि 'उनका परिवार चोर है'। इससे पहले भी पाकिस्तान सरकार में शामिल मंत्रियों और नेताओं को विदेशों में फजीहत मिल चुकी है।
मरियम नवाज को ट्रोल करते हुए ट्विटर यूजर्स उनका वीडियो शेयर कर रहे हैं। वीडियो में एक महिला सेल्फी लेने के बहाने मरियम के पास आती है। वीडियो में महिला का चेहरा ब्लर है। मुस्कुराती हुई मरियम फोटो के लिए तैयार हो जाती हैं लेकिन महिला के फोन में वीडियो रिकॉर्डिंग ऑन होती है। महिला बड़े आराम से उनसे कहती है, 'क्या आप कह सकती हैं कि मेरा परिवार चोर है?' मरियम उससे पूछती हैं, 'मैं क्या बोलूं?'
मेरा परिवार चोर है... कहिए ना! नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल, फैन बनकर सेल्फी लेने आई महिला ने की बेइज्जती#MaryamNawaz pic.twitter.com/YqKZckfltS
— Amrit Vichar (@AmritVichar) April 9, 2023
महिला जवाब देती है, मेरा परिवार चोर है! क्योंकि आपका परिवार चोर है। तब मरियम को समझ आता है कि जिसे वह अपना फैन समझ रही थीं, वह दरअसल उनकी आलोचक है। पाकिस्तान में फैले आर्थिक संकट के कारण शहबाज सरकार के प्रति लोगों में गुस्सा भरा हुआ है। अक्सर जब पाकिस्तानी नेता विदेशों में पीटीआई कार्यकर्ताओं या इमरान समर्थकों से टकरा जाते हैं तो उन्हें इसी तरह की शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।
पिछले साल सितंबर में पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब को लंदन की एक कॉफी शॉप में कुछ पाकिस्तानियों ने घेर लिया था। तब पाकिस्तान विनाशकारी बाढ़ की चपेट में था। संकट के बीच विदेशी दौरों पर पैसे खर्च करने के लिए पाकिस्तानियों ने मरियम को जमकर खरी-खरी सुनाई थी। शॉप से बाहर आने के बाद कुछ लोगों ने उनका पीछा किया और चोरनी-चोरनी के नारे भी लगाए। प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने पहले विदेशी दौरे पर सऊदी अरब पहुंचे शहबाज शरीफ को भी चोर-चोर के नारों का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें : श्रीलंका के राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने ईस्टर धमाकों के पीड़ितों को इंसाफ का दिलाया भरोसा