प्रयागराज: नैनी सेंट्रल जेल में बंद अतीक अहमद के बेटे अली पर एक और मुकदमा दर्ज

प्रयागराज, अमृत विचार। माफिया अतीक अहमद के परिवार के खिलाफ प्रयागराज पुलिस ने एक और एफआईआर धूमनगंज थाने में दर्ज की है। यह मुकदमा अतीक के जेल में बंद बेटे अली के खिलाफ दर्ज किया है।
बताते चलें कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और बेटा असद फरार चल रहे है। एक बेटा बेटा अली अहमद नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। रविवार को प्रयागराज कमिश्नर रमित शर्मा के निर्देश पर शाईस्ता परवीन समेत 4 लोगों के खिलाफ धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक अतीक के बेटे अली द्वारा फर्जी आधार कार्ड के साथ फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मामले में केस दर्ज किया गया है। इस मुकदमे में राकेश उर्फ लाला और मुन्ने सिद्धीक का नाम भी मुकदमे में शामिल है। फिलहाल इस मामले में दर्ज की एफआईआर में अतीक अहमद का नाम नहीं है।
ये भी पढ़ें -राजस्थान: ‘भ्रष्टाचार’ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर 11 अप्रैल को धरना देंगे सचिन पायलट