दिल्ली में कोविड-19 के 535 नये मामले सामने आये, संक्रमण दर 23.05 प्रतिशत

दिल्ली में कोविड-19 के 535 नये मामले सामने आये, संक्रमण दर 23.05 प्रतिशत

नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 535 नये मामले सामने आये। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 23.05 प्रतिशत है। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 19.93 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड के 733 नये मामले सामने आये थे, जो पिछले सात महीने से अधिक समय में सबसे अधिक थे।

दिल्ली में 26 अगस्त 2022 को संक्रमण के 620 मामले सामने आए थे। बृहस्पतिवार को 16.98 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 606 मामले दर्ज किए गए जबकि इस दौरान एक व्यक्ति की महामारी से मौत हुई थी। बुधवार को शहर ने 26.54 प्रतिशत की संक्रमण दर दर्ज की गई थी जो लगभग 15 महीनों में सबसे अधिक थी।

इस दौरान 509 लोग एक ही दिन में संक्रमित पाए गए थे। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, वर्तमान में शहर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 26,536 पर स्थिर है। दिल्ली में नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों संख्या बढ़कर 20,13,938 हो गई है। शुक्रवार को 2,321 नमूनों की जांच की गई।

यह भी पढ़ें- आईएमएफ विश्व बैंक की बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिका जायेंगी वित्त मंत्री