गदरपुरः थानाध्यक्ष पर लगा बुजुर्ग से अभद्रता का आरोप, गुस्साए लोगों ने घेरा थाना

गदरपुर, अमृत विचार। सभासद के बुजुर्ग मौसा से अभद्रता करने से गुस्साए दर्जनों लोगों ने थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने थानाध्यक्ष राजेश पांडे के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना दिया।
पुलिस के लाख समझाने के बावजूद भी गुस्साई भीड़ धरना समाप्त करने पर राजी नहीं हुई। सूचना मिलने पर पहुंचे सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी के समझाने के बाद करीब 1 बजे गुस्साई भीड़ ने अपना धरना समाप्त किया।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को नगर पालिका के सभासद जुनैद अंसारी के एक रिश्तेदार युवक रिजवान पुत्र शकील निवासी करतारपुर कॉलोनी को पुलिस किसी मामले में पूछताछ के लिए रात करीब 10:00 बजे थाने लाई थी।
सूचना पर रिजवान के बुजुर्ग पिता शकील अहमद कुछ लोगों के साथ थाने पहुंचे। आरोप है कि थाने में लाने का कारण पूछने पर थानाध्यक्ष राजेश पांडे ने बुजुर्ग के साथ अभद्रता की। जिसकी सूचना मिलते ही सभासद जुनैद अंसारी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए धरना दिया।
सभासद के छोटे भाई सावेद अंसारी का आरोप है कि थानाध्यक्ष द्वारा उनके साथ भी धक्का-मुक्की और बदतमीजी की गई। उनके मौसा को अपमानित किया गया। बुजुर्ग से अभद्रता की खबर पर लोगों की भीड़ ने थाना घेर लिया।
सभासद जुनैद अंसारी ने थानाध्यक्ष राजेश पांडे पर थाने आने वाले लोगों के साथ बदसलूकी से पेश आने का आरोप लगाया। उन्होंने थानाध्यक्ष से माफी मांगने की मांग की। सूचना पर पालिकाध्यक्ष गुलाम गोस भी थाने पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
इस दौरान थानाध्यक्ष राजेश पांडे ने धरने पर बैठे लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया। परंतु उत्तेजित भीड़ धरना स्थल से उठने पर राजी नहीं हुई। उनका कहना था कि पुलिस के आला अधिकारियों के आने के बाद ही धरना समाप्त किया जाएगा।
बाद में सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी थाने पहुंचकर लोगों को समझाया जिसके बाद लोगों ने रात्रि करीब 1:00 बजे धरना समाप्त किया। पीड़ित बुजुर्ग शकील अहमद का कहना था कि थानाध्यक्ष राजेश पांडे के खेद व्यक्त करने पर धरना समाप्त किया गया है।
यह भी पढ़ें- Kashipur Social Media: महिला ने की अश्लीलता की हद पार, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किया वार