काशीपुर: महिलाओं ने पूर्व प्रधानाचार्य के खिलाफ कोतवाल को सौंपा ज्ञापन

काशीपुर, अमृत विचार। जीबी पंत इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पूर्व प्रधानाचार्य के खिलाफ कॉलेज की महिलाएं लगातार मोर्चा खोले हुए है। महिलाओं ने एसडीएम के बाद अब कोतवाल को पूर्व प्रधानाचार्य के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाल मनोज रतूड़ी को दिए ज्ञापन में महिलाओं ने कहा कि गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक के विरूद्ध विद्यालय की महिला के साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप है।
ऐसे व्यक्ति को कॉलेज में प्रवेश न दिया जाए, क्योंकि कॉलेज में महिलाओं के साथ छात्राएं भी अध्ययनरत है। महिलाओं ने ज्ञापन में पूर्व प्रधानाचार्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पूर्व प्रधानाचार्य के खिलाफ विवेचना चल रही है। जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में मीरा शर्मा, सुधा राय, लता शर्मा, पूजा गुप्ता, रितु मेहरोत्रा, कंचन शर्मा, कुमकुम राजपूत आदि शामिल रहे।