Kanpur News: सीएचसी से नवजात बच्ची चोरी, मचा हड़कंप
नवजात को ले जाते सीसीटीवी में कैद हुई महिला, मुकदमा दर्ज कर पुलिस की टीमें सीसीटीवी खंगालने में जुटी
कानपुर, अमृत विचार। जिले के कल्याणपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत शिवली रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शुक्रवार सुबह एक महिला नवजात बच्ची को चुराकर फरार हो गई। इस दौरान नवजात के न मिलने पर हड़कंप मच गया। परिजनों ने हंगामा करना शुरू किया तो सूचना थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटैज चेक किए जिसमें एक महिला बच्ची को लेकर जाते हुए कैद हुई है। फिलहाल नवजात बच्ची की बरामदगी के लिए एक टीम को लगाया गया है।
वहीं पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सचेंडी थानाक्षेत्र के भौंती सीतेपुर गांव निवासी महेश कुमार की पत्नी सुषमा देवी की छह अप्रैल को कल्याणपुर सीएचसी में डिलीवरी हुई थी। उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया। महेश ने बताया कि अस्पताल में सुषमा की देखरेख के लिए उनकी मां कृष्णा मौजूद थीं। सुबह करीब छह बजे कृष्णा पानी ले गई थीं। इस बीच वार्ड में घूम रही एक महिला ने सुषमा से नजदीकी बढ़ाई।
महिला ने सुषमा को बताया कि उसका भी मरीज अस्पताल में भर्ती है। बच्ची को खिलाने के बहाने गोद में ले लिया। वह कुछ समझ पाती तब तक अस्पताल के मुख्य गेट से बच्ची को लेकर बार-बार पीछे देखते हुए बाहर निकल गई। काफी देर तक जब वह बच्ची को लेकर नहीं लौटी, तो परिजनों को शक हुआ।
उन्होंने इसकी जानकारी सीएचसी प्रभारी अविनाश यादव को दी। सीसीटीवी चेक किए गए, तो एक महिला बच्ची को लेकर बाहर जाते नजर आई। सीएचसी प्रभारी के अनुसार महिला ने बच्ची को खुद ही अनजान महिला को अपनी बच्ची गोद में खिलाने के दे दी थी। कल्याणपुर इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार दुबे के अनुसार घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। जांच के बाद नवजात बच्ची के लापता होने की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
हंगामे काटने के बाद पुलिस हरकत में आई
एक दिन की नवजात बच्ची चोरी होने के बाद सुषमा रोते-रोते कई बार बेहोश हुई। आरोप है, कि शिकायत के बाद भी पुलिस हीलाहवाली करती रही। मौके पर केवल एक पुलिस कर्मी घटना की जानकारी लेने पहुंच गया। इस पर काफी देर तक जब कुछ नहीं हुआ तो परिजनों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई।
बार-बार मां हुई बेहोश, चार घंटे पुलिस ने कुछ नहीं किया
बेटी चोरी होने के बाद मां रो-रोकर बेहोश हो रही थी। मामले की जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों ने अस्पताल कर्मचारियों पर लापवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उनका कहना है कि सुबह छह बजे बच्ची चोरी हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद भी दस बजे तक पुलिस ने न मुकदमा दर्ज किया और न ही बच्ची बरामद कर सकी।
अस्पताल से बच्ची चोरी करने के मामले में कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बच्ची की तलाश में टीम लगाई गई है। जल्द बरामद कर लिया जाएगा ...विकास कुमार पांडेय, एसीपी कल्याणपुर।
घटना पूरी तरह संदिग्ध है। अस्पताल में प्रसूता को लेकर आई महिला सुबह तक उसके साथ बैठकर बातें करती रही। वही महिला बच्ची को अपने साथ लेकर गई है। जांच की जा रही है, कुछ समय बाद सारी बातें स्पष्ट हो जाएगी ...अविनाश यादव, सीएचसी प्रभारी।
यह भी पढ़ें:-UPPSC 2022 Result : यूपीपीसीएस का परिणाम घोषित, दिव्या सिकरवार बनीं टॉपर